रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने नए प्लान लॉन्च किए हैं।
ये प्लान 28 दिन और 70 दिन के दो अलग-अलग वैलिडिटी में लॉन्च किए गए हैं। 28 दिन की वैलिडिटी वाले 5 प्लान है। वहीं, 70 दिन की वैलिडिटी वाले 6 प्लान हैं। ये सभी प्लान सिर्फ 4G हैंडसेट और 4G सिम पर वैलिड हैं। telecomtalk ने एक फोटो शेयर की है जिसमें इन सभी प्लान की डिटेल दी गई है। 70 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान 244 रुपए से शुरू होकर 1198 रुपए तक के हैं। कंपनी ने दी ये जानकारी...
- एयरटेल के इन ऑफर्स को लेकर हमने मुंबई, M&G, MPCG और गुजरात के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड एंड PR पुनीत गुप्ता से बात की।
- उन्होंने बताया कि कंपनी सभी प्लान लॉन्च कर चुकी है और ये सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं।
- इन सभी प्लान में यूजर को डेली लिमिट खत्म होने के बाद पर KB डाटा के हिसाब से पे करना होगा।
- हालांकि, लिमिट खत्म होने से पहले यूजर के पास एक SMS आएगा। लिमिट खत्म होने के बाद भी स्पीड स्लो नहीं होगी।
idea भी ला रही नए प्लान :
- telecomtalk के मुताबिक idea दो प्लान लेकर आ रही है जिसमें एक 297 रुपए और दूसरा 447 रुपए का होगा।
- दोनों प्लान में यूजर को 70 दिनों के लिए 1GB 4G डाटा दिया जाएगा।
- ये दोनों प्रीपेड यूजर्स के लिए होंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके बारे में कुछ नहीं बताया है।
जियो ला चुकी है धन धना धना ऑफर :
- रिलायंस जियो ने इस सप्ताह धन धना धन ऑफर लॉन्च किया है।
- ये समर सरप्राइज ऑफर की तरह है। इसके लिए यूजर को 408 या 608 रुपए खर्च करने होंगे।
- प्लान में 1GB 4G डाटा से 2GB 4G डाटा तक डेली फ्री इंटरनेट दिया जाएगा।
- इसके साथ, इसमें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग भी शामिल है।
ये प्लान 28 दिन और 70 दिन के दो अलग-अलग वैलिडिटी में लॉन्च किए गए हैं। 28 दिन की वैलिडिटी वाले 5 प्लान है। वहीं, 70 दिन की वैलिडिटी वाले 6 प्लान हैं। ये सभी प्लान सिर्फ 4G हैंडसेट और 4G सिम पर वैलिड हैं। telecomtalk ने एक फोटो शेयर की है जिसमें इन सभी प्लान की डिटेल दी गई है। 70 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान 244 रुपए से शुरू होकर 1198 रुपए तक के हैं। कंपनी ने दी ये जानकारी...
- एयरटेल के इन ऑफर्स को लेकर हमने मुंबई, M&G, MPCG और गुजरात के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड एंड PR पुनीत गुप्ता से बात की।
- उन्होंने बताया कि कंपनी सभी प्लान लॉन्च कर चुकी है और ये सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं।
- इन सभी प्लान में यूजर को डेली लिमिट खत्म होने के बाद पर KB डाटा के हिसाब से पे करना होगा।
- हालांकि, लिमिट खत्म होने से पहले यूजर के पास एक SMS आएगा। लिमिट खत्म होने के बाद भी स्पीड स्लो नहीं होगी।
idea भी ला रही नए प्लान :
- telecomtalk के मुताबिक idea दो प्लान लेकर आ रही है जिसमें एक 297 रुपए और दूसरा 447 रुपए का होगा।
- दोनों प्लान में यूजर को 70 दिनों के लिए 1GB 4G डाटा दिया जाएगा।
- ये दोनों प्रीपेड यूजर्स के लिए होंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके बारे में कुछ नहीं बताया है।
जियो ला चुकी है धन धना धना ऑफर :
- रिलायंस जियो ने इस सप्ताह धन धना धन ऑफर लॉन्च किया है।
- ये समर सरप्राइज ऑफर की तरह है। इसके लिए यूजर को 408 या 608 रुपए खर्च करने होंगे।
- प्लान में 1GB 4G डाटा से 2GB 4G डाटा तक डेली फ्री इंटरनेट दिया जाएगा।
- इसके साथ, इसमें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग भी शामिल है।
0 Comments