Ad Code

पानी में फ़ोन गीर जाये तो ऐसे करे फिर से स्टार्ट

आपके स्मार्टफोन पर यदि पानी गिर जाए तो इसे ऑन करने की भूल न करें, क्योंकि आपकी एक गलती आपको हजारों का चूना लगा सकती है। मोबाइल रिपेयरिंग एक्सपर्ट कहते हैं कि मोबाइल के पानी को सुखाने के लिए कभी भी ड्रायर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का यूज नहीं करना चाहिए। इससे फोन और ज्यादा खराब हो सकता है। सिलिका जेल के पैकेट या चावल से मोबाइल को सुखाया जा सकता है। हम यहाँ  आपको बताने जा रहा है कि फोन के पानी में गिरने के बाद कौन-सी टिप्स आजमाएं, जिनसे फोन अच्छा हो जाए।


भीगे हुए मोबाइल को सबसे पहले स्विच ऑफ़ करले , यदि आप स्विच ओन करोंगे तो सायद आपका फोन सॉर्ट सर्किट हो जाये, इससे फोन में मौजूद डेटा भी जा सकता है। इसलिए स्विच ऑफ़ रखे 

अब फोन की बैटरी , सिमकार्ड , मेमरीकार्ड और ऐसी कई एसेसरीज़ को फोन से रिमूव कर दीजिये फिर सब एसेसरीज को सूखे कपडे जैसेकि टॉयलेट पेपर, पेपर नेपकिन या कॉटन का कपडा इस्तेमाल करके अच्छी तरह पोंछ ले 

आब एक एयरटाइट  कंटेनर या जिपलॉक बेग में चावल डालकर मोबाइल को उसमे पैक करदे, चावल फोन की नमी को सोख लेंगा , आप चावल में मोबाइल को डालकर धुप में भी रख सकते है 


भीगे हुए फोन को लोग तुरंत जाटकने लगते हे ऐसी गलती कभी न करे इससे आपका फोन और ख़राब हो सकता है  और साथ में फोन को सूखने के लिए ड्रायर का भी इस्तेमाल न करे उसकी तेज हवा फ़ोन की सर्किट के लिए नुकसानकारक है 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu