Ad Code

इस भारतीय ने फेसबुक, ट्विटर जैसे सोसियल मीडिया से कम समय में कमाए २ करोड़

हालांकि देश में सॉफ्टवेयर टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन सेक्योरिटी रिसर्चर आनंद प्रकाश जैसा शायद ही कोई हो. आनंद प्रकाश अब तक 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुके हैं.

दरअसल, आनंद प्रकाश ने कैब सेवा प्रदाता 'उबर' के सॉफ्टवेयर से एक ऐसे बग को निकालने का काम किया है, जिसकी वजह से कंपनी को बड़ा नुकसान हो सकता था. सॉफ्टवेयर में मौजूद बग की वजह से यात्री अनलिमिटेड फ्री राइड्स ले सकते थे. इसके एवज में कंपनी ने आनंद को 5 हजार डॉलर का इनाम दिया है.


इससे पहले आनंद ने ट्विटर और गूगल में भी सिक्योरिटी खामियां निकाली हैं, जिसके एवज में उन्हें 1.2 करोड़ रुपये मिले हैं. उन्होंने 2015 में Zomato के 62.5 मिलियन यूजर्स को हैक कर लिया था. आनंद ने अब तक जिन कंपनियों में बग निकाला है, उनमें फेसबुक, ड्रॉपबॉक्स, ईबे, पेपल, साउंडक्लाउड, गूगल, रेडहैट, ट्व‍िटर आदि शामिल हैं.

आनंद ने कोटा में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते वक्त साल 2010 में इसकी शुरुआत की. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक में पढ़ाई करते हुए उन्होंने कॉलेज के वाई-फाई नेटवर्क में पहली बार बग के बारे में ऑ‍थोरिटी को बताया.

यह भी पढ़े : डिजिटल दुनिया से घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट पैसे कैसे कमाए 

सॉफ्टवेयर और सिस्टम्स से बग निकालने के लिए आनंद को ठीक-ठाक रकम मिलती है. अब तक वो इस काम से लगभग 2.2 करोड़ कमा चुके हैं. पिछले साल जब फेसबुक से बग निकाला तो उन्हें 15,000 डॉलर यानी करीब 10 लाख रुपये से नवाजा गया. आनंद ने जिस बग का पता लगाया था उसके जरिए हैकर किसी भी यूजर के फोटो, मैसेज, वीडियो, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी आसानी से हासिल कर सकता था. यह अब तक का सबसे बड़ा रिवॉर्ड था. फेसबुक ने बग बाउंटी लिस्ट में आनंद को चौथे नंबर पर रखा है.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu