जाट आंदोलनकारियों ने 200 पुलिसवालों को बंधक बनाया, 2 बसों में लगाई आग
हरियाणा में फिर शुरू हुआ जाट आंदोलन हिंसक हो रहा है. रविवार को हरियाणा के फतेहाबाद में हिंसक झड़प की खबर है. कुछ पुलिस वाले घायल भी हुए हैं. हालात को काबू करने के लिए मौके पर एक्स्ट्रा फोर्स बुलाई गई है। बता दें कि अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक गुट ने सोमवार को दिल्ली में संसद भवन का घेराव करने का एलान किया है। जाट आंदोलन के कारण दिल्ली और पूरे एनसीआर पर असर पड़ा है. नोएडा-दिल्ली के बॉर्डर पर तीन किमी का जाम लगा है. वहीं, हरियाणा से सटे एनसीआर इलाकों में भी जाम की समस्या है. इसके साथ ही मेट्रो की सेवा भी बाधित हुई है. बता दें कि पिछले साल जाट आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा में जमकर उत्पात मचाया था. मिनिस्टर के घर समेत करोड़ों की पब्लिक प्रॉपर्टी आग के हवाले कर दिया था.फिर हिंसक हुआ जाट आंदोलन
फतेहाबाद के ढाणी गोपाल में रविवार को जाटों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हई. सूत्रों के मुताबिक जब आंदोलनकारी धरने पर जा रहे थे, तब पुलिस ने चारों ओर से नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद लोग उग्र हो गए और पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस पत्थरबाजी में डीएसपी समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. जिसमें कई लोग घायल हो गए, महिलाओं को भी चोटें आईं हैं.- धारा-144 के बीच फतेहाबाद के गांव ढाणी गोपाल में धरने पर जाट समुदाय के लोग आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश तो उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली से बैरिकैड्स तोड़ दिए।
- पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर दिया। इससे भड़के प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की दो बसों में आग लगा दी और करीब 200 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया।
- सिर पर पत्थर लगने से डीएसपी गुरदयाल सिंह घायल हो गए हैं। कुछ आंदोलकारी और मीडियाकर्मियों को भी चोट आई हैं।
- आंदाेलनकारियों ने कुछ मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल छीन लिए। हालाब बेकाबू होने के बाद एक्स्ट्रा फोर्स बुलाई गई है।
क्या है जाट आंदोलन की मांग ?
आरक्षण की मांग को लेकर हरियाणा के जाट समुदाय के लोग पिछले एक साल से प्रदर्शन कर रहें हैं. हाल ही में जंतर-मंतर पर भी जाटों ने आरक्षण को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जाट प्रदर्शनकारियों को सरकार के साथ वार्ता के लिए हरियाणा भवन बुलाया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कानून मंत्री पीपी चौधरी भी मौजूद रहेंगे. वहीं जाट नेता यशपाल मलिक ने भी पुष्टि की है कि वे मुख्यमंत्री से मिलने हरियाणा भवन जा रहे हैं.जाट आंदोलनकारियों के दिल्ली कूच के आह्वान को देखते हुए पुलिस ने मेट्रो के दिल्ली बार्डर के भीतर आने और जाने पर रोक लगा दी है. 19 मार्च की रात 11.30 बजे के बाद से ही दिल्ली के बाहर मेट्रो सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. 20 मार्च को भी मेट्रो सिर्फ दिल्ली में ही दौड़ेगी.
0 Comments