Ad Code

फलों के छिलकों से दूर करें त्वचा का सांवलापन - Help of Fruit Remove Face Darkness

ये फलो का ऐसे करे उपयोग और दूर करे सांवलापन



ज्यादातर लोग कहते हैं कि अनाज से ज्यादा फलों का सेवन करना चाहिए वो यूं ही नहीं कहते हैं। बल्कि इसके पीछे जबरदस्त कारण होते हैं। दरअसल, फल ही नहीं उनके छिलके भी हमारे लिए कई मायनो में फायदेमंद होते हैं। हम अक्‍सर फलों के छिलकों को बेकार समझ कर फेंक देते हैं। जबकि ये हमें कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं से बचाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फलों के छिलकों में कई ऐसे पौष्टिक तत्व होते हैं जो हमारी स्किन को बहुत फायदा करते हैं।। इन छिलको को प्रयोग करने से ना केवल सौंदर्य निखरता है बल्‍कि कई रोग भी दूर होते हैं। आइए जानते हैं किन फलों के छिलके होते हैं फायदेमंद।

संतरे का छिलका

संतरा विटामिन सी से भरपूर फल है। विटामिन सी हमारी स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। जिन लोगों को संतरा खाना पसंद नहीं है वो संतरे के छिलके का चेहरे पर प्रयोग कर सकते हैं। संतरे के छिलकों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से ब्लैकहेड्स दूर होते हैं और त्वचा पर मुंहासों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

अनार के छिलके

अनार के छिलको का प्रयोग स्किन के लिए बहुत अच्छा है। धूप में जाने से पहले अगर आपको सनस्क्रीम लगाने से एजर्ली होती है तो इस स्थिति में भी आप अनार के छिलको का पेस्ट लगा सकते हैं। इससे आप पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों से बच सकते हैं। साथ ही स्किन पर टैनिंग भी नहीं होगी।

केले के छिलके

केले के छिलके में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते है। इसमें विटामिन बी- 6, बी- 12, मैग्‍नीशियम और कार्बोहाइड्रेट होता है। केले के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो स्ट्रेस को कम करता है। केले के छिलके को चेहरे पर लगाने से टैनिंग और पिंपल्स दूर होते हैं।

 पपीता के छिलके

पपीता एक ऐसा फल है जो पेट के लिए रामबाण माना जाता है। यह कब्ज, अपच, गैस और दस्त जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है। पपीते के छिलके को चेहरे पर लगाने से कई तरह के लाभ मिलते हैं। क्योंकि इसमें विटामिन सी ज्यादा मात्रा में मौजूद होता है जो झुर्रियों से निजात दिलाता है।

तरबूज का छिलके

तरबूज एक ऐसा मौसम फल है जो सिर्फ गर्मियों में मिलता है। यह हमारे शरीर में पानी की कमी को काफी हद तक पूरा करता है। तरबूज के छिलकों का पेस्ट चेहरे पर लगाने से दाद, एक्‍जिमा की शिकायत दूर होती है। साथ ही ये त्वचा को खासा ग्लो भी लाते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu