Ad Code

How to Check aadhar status online


सरकार ने 81 लाख आधार किए ब्लॉक, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस.



यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने 81 लाख आधार कार्ड ब्‍लॉक कर दिए हैं। सरकार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी राज्‍यसभा में दी। केंद्रीय इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एंड आईटी राज्‍यमंत्री पी. चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ये इन आधार कार्ड को अलग-अलग वजहों से डिएक्टिवेट किया गया है। कहीं आपका भी आधार कार्ड इसमें शामिल नहीं है, ये जरूर चेक कर लें।


केंद्र सरकार ने कई अहम सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर‍ दिया है। इसलिए ये जरूरी है कि आपका आधार कार्ड हमेशा एक्टिव रहे, ताकि आप गैस सब्सिडी से लेकर अन्‍य सभी सेवाओं का लाभ उठा सकें।

राज्‍यसभा में पिछले हफ्ते शुक्रवार को केंद्रीय वित्‍त राज्‍यमंत्री पी. चौधरी ने बताया कि अब तक कुल 81 लाख आधार कार्ड डिएक्टिवेट किए गए हैं।   - उन्‍होंने बताया कि ये सारे... 

- राज्‍यसभा में पिछले हफ्ते शुक्रवार को केंद्रीय वित्‍त राज्‍यमंत्री पी. चौधरी ने बताया कि अब तक कुल 81 लाख आधार कार्ड डिएक्टिवेट किए गए हैं।

- उन्‍होंने बताया कि ये सारे कार्ड इन्‍हें जारी करने वाली अथॉरिटी यूआईडीएआई ने अलग-अलग वजहों से डिएक्टिवेट किए हैं।

- चौधरी ने राज्‍यसभा में जानकारी दी कि ये 81 लाखा आधार कार्ड आधार (एनरोलमेंट एंड अपडेट) रेग्‍युलेशंस, 2016 के सेक्‍शन 27 और 28 के तहत दी गई वजहों से डिएक्टिवेट किए गए हैं।  


- इन सेक्‍शन के मुताबिक अगर एक ही नाम से एक से ज्‍यादा आधार कार्ड जारी हो जाते हैं, तो आधार कार्ड डिएक्टिवेट कर दिया जाता है।

- इसके अलावा बायोमैट्रिक डाटा और सपोर्टिंग डॉक्‍युमेंट्स में कुछ खामियां सामने आने पर भी डिएक्टिवेट किया जाता है।

- कहीं आपका आधार कार्ड भी तो इस लिस्‍ट में शामिल नहीं है। ये आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर पता कर सकते हैं।


- यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर ‘आधार सर्विस’ टैब पर जाइए।

- इसमें जाने के बाद ‘वेरीफाइ आधार नंबर’ पर क्लिक कीजिए।

- यहां अपना आधार नंबर डालें और चेक करें कि कार्ड एक्टिव है कि नहीं। 






Post a Comment

0 Comments

Close Menu